Header Ads

Oil India government job vacancy 2024


वैकेंसी का नाम-ऑयल इंडिया सरकारी नौकरी



नमस्कार दोस्तों।
जैसा कि आप जानते हैं, इस महंगाई के दौर में एक अच्छी नौकरी पाना अपने आप में एक कठिन‌ काम है। बड़ी-बड़ी डिग्रियां होने के बावजूद अपने स्तर की नौकरी पाना मुश्किल है। लेकिन जिन युवाओं में मेहनत से पढ़ाई की है उनके लिए रोज़गार के अनेकों अवसर उपलब्ध है। इस आर्टिकल में ऐसे ही मेहनती अभ्यर्थियों के लिए इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी के बारे में जानेंगे।
जानकारी के लिए आर्टिकल के आखिर तक बने रहे।
आर्टिकल के आखिर में आवेदन लिंक भी दी गई है जहां से आप आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी के विभाग का नाम- ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) वर्कपर्सन

वैकेंसी अधिसूचना/नोटिफिकेशन संख्या- 

पद संख्या- 421 पद

परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां

•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 10 जनवरी 2024

•आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2024 


सरकारी नौकरी, अकादमिक शिक्षा एवं नवीनतम करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।


सैलरी और भत्ते

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल ग्रेड III के अंतर्गत 26,600 से 90,000 रुपये प्रति माह और ग्रेड V पे स्केल के अंतर्गत 32,000 से 1,27,000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

शैक्षिक अर्हता-

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ट्रेड अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करनी चाहिए।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आयु संबंधी मानदंड 

•अभ्यर्थी न्यूनतम आयु- 18 वर्ष 

•अभ्यर्थी अधिकतम आयु- 33 वर्ष 

आयोग द्वारा कुछ विशेष वर्ग/परिस्थिति के लिए आयु में छूट प्रावधान



परीक्षा संबंधित आवेदन शुल्क

•सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 200 ₹

•ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 0

•ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 0₹

•अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 0₹

•अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-  0₹

•सभी महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-  0₹

आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट जैसे- नेट बैंकिंग,‌डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड/ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।


इस परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:

•  oil-india.comआवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

• "सक्रिय परीक्षाएं" पर क्लिक करें।

•"ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें एवं पंजीकरण करें।

•आवेदन पत्र भरें।

•कम्प्यूटर आधारित स्कैन किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज (जैसे कि तस्वीर, हस्ताक्षर, आदि) को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।

•परीक्षा आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणी के अनुसार जैसे सामान्य, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी पीएच भिन्न हो सकता है, शुल्क का भुगतान करें।

•आवेदन पत्र को पूरी सहजता के भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दें एवं उसका छाया प्रति/प्रिंट-आउट भविष्य के लिए रख लें।



विशेष ध्यान रखें, समर्पण, मेहनत, निरंतरता और सही रणनीतियों के साथ सही दिशा में तैयारी करके आप किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है।


धन्यवाद 

इसी प्रकार करेंट अफेयर्स (समसामयिकी), सरकारी नौकरी संबंधित आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें, नवीनतम जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।

No comments

Powered by Blogger.