Supreme Court Clerk vacancy 2024: Apply today
वैकेंसी का नाम- भारत का सर्वोच्च न्यायालय एससीआई लॉ क्लर्क भर्ती 2024 90 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें/Supreme Court of India SCI Law Clerk Recruitment 2024 Apply for 90 Post
Supreme Court of India SCI Law Clerk Recruitment 2024 Apply for 90 Post |
वैकेंसी के विभाग का नाम- लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट्स/Law Clerk Cum Research Associates
वैकेंसी अधिसूचना/नोटिफिकेशन संख्या- एससीआई लॉ क्लर्क विज्ञापन संख्या: संख्या एफ.21/2024
पद संख्या- 90 पद
परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां
•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 25/01/2024
•आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15/02/2024
सरकारी नौकरी, अकादमिक शिक्षा एवं नवीनतम करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
शैक्षिक अर्हता-
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (एलएलबी)।
आयु संबंधी मानदंड
•अभ्यर्थी न्यूनतम आयु- 20 साल
•अभ्यर्थी अधिकतम आयु- 32 साल
आयोग द्वारा कुछ विशेष वर्ग/परिस्थिति के लिए आयु में छूट प्रावधान
परीक्षा संबंधित आवेदन शुल्क
•सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500/-
•ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-500/-
•ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-500-
•अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500/-
•अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-500/-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट जैसे- नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड/ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
इस परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
• https://main.sci.gov.in/ आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। (लिंक 10-01-2024 से एक्टिव होगी(
• "सक्रिय परीक्षाएं" पर क्लिक करें।
•"ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें एवं पंजीकरण करें।
•आवेदन पत्र भरें।
•कम्प्यूटर आधारित स्कैन किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज (जैसे कि तस्वीर, हस्ताक्षर, आदि) को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
•परीक्षा आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणी के अनुसार जैसे सामान्य, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी पीएच भिन्न हो सकता है, शुल्क का भुगतान करें।
•आवेदन पत्र को पूरी सहजता के भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दें एवं उसका छाया प्रति/प्रिंट-आउट भविष्य के लिए रख लें।
विशेष ध्यान रखें, समर्पण, मेहनत, निरंतरता और सही रणनीतियों के साथ सही दिशा में तैयारी करके आप किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद
इसी प्रकार करेंट अफेयर्स (समसामयिकी), सरकारी नौकरी संबंधित आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें, नवीनतम जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
Post a Comment