Indian railways 10+ITI apprentice vacancy 2024
नमस्कार दोस्तों।
अगर आपको भी हैं नौकरी की तलाश और आपने 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम ऐसे एक वैकेंसी के बारे में ही जानकारी प्रदान करेंगे। जानकारी के लिए हमारे पेज पर आखिर तक बने रहे।
वैकेंसी का नाम- भारतीय रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर अप्रेंटिस वैकेंसी 2024
वैकेंसी के विभाग का नाम- भारतीय रेलवे
वैकेंसी अधिसूचना/नोटिफिकेशन संख्या- भारतीय रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर एक्ट अप्रेंटिस-2024
पद संख्या- 1646 पद
परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां
•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 10-01-2024
•आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10-02-2024
सरकारी नौकरी, अकादमिक शिक्षा एवं नवीनतम करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
शैक्षिक अर्हता-
•कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
•आईटीआई (ITI) संबंधित ट्रेड से होना अनिवार्य।
आयु संबंधी मानदंड
(10-02-2024)
•अभ्यर्थी न्यूनतम आयु- 15 वर्ष
•अभ्यर्थी अधिकतम आयु- 24 वर्ष
आयोग द्वारा कुछ विशेष वर्ग/परिस्थिति के लिए आयु में छूट प्रावधान
परीक्षा संबंधित आवेदन शुल्क
•सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 100₹
•ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 100₹
•ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 100₹
•अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
•अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
•सभी महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट जैसे- नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड/ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
इस परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
• www.indianrailway.com आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। (लिंक 10-01-2024 से एक्टिव होगी(
• "सक्रिय परीक्षाएं" पर क्लिक करें।
•उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर अप्रेंटिस " पर क्लिक करना होगा।
•"ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें एवं पंजीकरण करें।
•आवेदन पत्र भरें।
•कम्प्यूटर आधारित स्कैन किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज (जैसे कि तस्वीर, हस्ताक्षर, आदि) को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
•परीक्षा आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणी के अनुसार जैसे सामान्य, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी पीएच भिन्न हो सकता है, शुल्क का भुगतान करें।
•आवेदन पत्र को पूरी सहजता के भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दें एवं उसका छाया प्रति/प्रिंट-आउट भविष्य के लिए रख लें।
विशेष ध्यान रखें, समर्पण, मेहनत, निरंतरता और सही रणनीतियों के साथ सही दिशा में तैयारी करके आप किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद
इसी प्रकार करेंट अफेयर्स (समसामयिकी), सरकारी नौकरी संबंधित आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें, नवीनतम जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
Post a Comment