CSIR vacancy 2024: last date today
वैकेंसी का नाम- सीएसआईआर संयुक्त प्रशासनिक सेवा परीक्षा मामला/CSIR Combined Administrative Services Examination CASE
वैकेंसी के विभाग का नाम- सीएसआईआर केस अनुभाग अधिकारी एसओ / सहायक अनुभाग अधिकारी परीक्षा 2023/CSIR Case Section Officer Exam 2023
वैकेंसी अधिसूचना/नोटिफिकेशन संख्या- E-I/RC/2023/1
पद संख्या-
सहायक अनुभाग अधिकारी एएसओ:368 पद
अनुभाग अधिकारी एसओ:76
परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां
•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 08/12/2023
•आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12/01/2024 सायं 05:00 बजे तक
•परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 14/01/2024
•परीक्षा तिथि: फरवरी 2024
•प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले
सरकारी नौकरी, अकादमिक शिक्षा एवं नवीनतम करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
शैक्षिक अर्हता-
सीएसआईआर केस एसओ/एएसओ पात्रता
•भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
आयु संबंधी मानदंड
•अभ्यर्थी न्यूनतम आयु- 23 वर्ष
•अभ्यर्थी अधिकतम आयु- 33 वर्ष
आयोग द्वारा कुछ विशेष वर्ग/परिस्थिति के लिए आयु में छूट प्रावधान
परीक्षा संबंधित आवेदन शुल्क
•सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500/-
•ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500/-
•ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 500/-
•अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 0/-
•अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 0/-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट जैसे- नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड/ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
इस परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
•CSIR Combined Administrative Services Examination CASE आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। (लिंक 10-01-2024 से एक्टिव होगी(
• "सक्रिय परीक्षाएं" पर क्लिक करें।
•"ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें एवं पंजीकरण करें।
•आवेदन पत्र भरें।
•कम्प्यूटर आधारित स्कैन किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज (जैसे कि तस्वीर, हस्ताक्षर, आदि) को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
•परीक्षा आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणी के अनुसार जैसे सामान्य, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी पीएच भिन्न हो सकता है, शुल्क का भुगतान करें।
•आवेदन पत्र को पूरी सहजता के भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दें एवं उसका छाया प्रति/प्रिंट-आउट भविष्य के लिए रख लें।
विशेष ध्यान रखें, समर्पण, मेहनत, निरंतरता और सही रणनीतियों के साथ सही दिशा में तैयारी करके आप किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद
इसी प्रकार करेंट अफेयर्स (समसामयिकी), सरकारी नौकरी संबंधित आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें, नवीनतम जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को ज़रूर फालो करें।
Post a Comment