Header Ads

Indian Navy civilian entrance test (INCET) 2023

 भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET-01/2023): खुशखबरी 

Indian Navy Entrance Test(INCET) 2022

Indian Navy Entrance Test(INCET)-2023 

अगर आपको भी हैं जोखिम लेना अच्छा लगता है तो फिर ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है । इसमें आपको भारतीय नौसेना में प्रवेश के बारे में बताया गया है । आपको भी पता होगा, मार्कोस (मरीन कमांडोज़) भारत के सबसे ख़तरनाक लड़ाकू नौसेना में ही पाते जाते हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

विशेष बात, भारतीय नौसेना, भारत की तीन प्रमुख सेना थलसेना, वायुसेना और जलसेना में से एक प्रमुख सेना है, किसी भी देश में युद्ध में सबसे प्रमुख भूमिका जलसेना की होती है, जिसकी जलसेना जितनी ज्यादा ताकतवर होती उसके जीतने की ज्यादा संभावना होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जलसेना विभिन्न पदों के लिए सबसे श्रेष्ठ अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान करती है, यहां का अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, परायणता सर्वविदित है।

इसी प्रकार की सरकारी वैकेंसी आदि से संबन्धित जानकारी के लिए हमारे पेज पर बने रहें।


भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा (INCET-01/2023) ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक सम्मानजनक अवसर प्रदान करती  है जिसके जरिए से लिए गए योग्य अभ्यर्थियों को नौसेना में चार्जमैन, ट्रेड्समैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। भारतीय नौसेना ने कुल 910 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया है, इस परीक्षा में सफलता पाकर अभ्यर्थी अपना ज्ञान, कौशल को देशहित के प्रस्तुत कर सकते हैं।

नौसेना पदों का विवरण 

चार्जमैन के पद के लिए: नौसैनिक उपकरणों और मशीनरी की रखरखाव और मरम्मत का कार्य।

ट्रेड्समैन के पद के लिए: नौसैनिक जहाजों और सिस्टम का संचालन का कार्य ।

सीनियर ड्राफ्ट्समैन पद के लिए: पनडुब्बी , नौसैनिक जहाजों और नौसैनिक जलपोतो आदि का चित्रण करने का कार्य ।

यदि आप में आवेदन के लिए आवश्यकतानुसार योग्यता है और देशसेवा का भाव है तो आप यहां से आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं:-

० इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आयु, शिक्षा मापदंड, शारीरिक मापदंड, परीक्षा का प्रारूप संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे पहले आपको खाता बनाना होगा और परीक्षा के लिए पंजीकरण करना होगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी से सम्बंधित, शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित आदि जानकारी भरना होगा।

उसके बाद आवेदन शुल्क भरना होगा, जो हर वर्ग जैसे सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए अलग अलग निर्धारित है।

जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड यानि की परीक्षा प्रवेश प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

नोट: सिलेबस (पाठ्यक्रम) को अच्छे से कवर करें और माक टेस्ट पेपर का अभ्यास निरंतर करते रहे। जिससे आपकी तैयारी और बेहतर हो सके और परीक्षा भवन में आपको परीक्षा के समय परेशान न हों।


धन्यवाद!

इसी प्रकार करेंट अफेयर्स (समसामयिकी), सरकारी नौकरी संबंधित आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें ।

आपका भविष्य उज्जवल हो।

No comments

Powered by Blogger.